कोरोना वाय’रस का असर शादियों पर भी नजर आ रहा है। इससे जुड़ा एक मामला बिलासपुर से सामने आया है, जहां शादी से पहले लड़की वालों ने कोरोना टेस्ट कराने को मांग रख दी है। दरअसल कोरोना वाय’रस के शुरू होने से पहले ही तिवारी परिवा’र की बेटी और शुक्ला परिवा’र के बेटे के बीच एक नया रिश्ता तकरीबन बन ही गया था। लड़की वाले इस रिश्ते से बहुत खुश थे क्योंकि लड़का एनटीपीसी पावर प्लांट में तकनीकी सहायक के पद पर काम करता था और अच्छी खांसी सैलरी भी थी। लेकिन कोरोना वाय’रस के चलते लड़की वालों ने शादिसे पहले कोरोना वाय’रस की जांच की शर्त रख दी।
बता दें कि तिवारी परिवा’र बिलासपुर का निवासी था। बेटी को नज़रों के सामने रखने के लिए उन्होंने पास ही के शुक्ला परिवा’र के बेटे से उन्होंने अपनी बेटी की शादी तय कर दी थी। शादी से पहले की सारी रस्म सम्पू’र्ण हो गई थी। और कोरोना वाय’रस के कहर से पहले ही इनकी सगाई भी हो गई। जिसके बाद यह शादी अप्रैल के महीने में होने वाली थी। सब कुछ सही चलते चलते इन दोनों की कुंडलियों में कोरोना वाय’रस ने ग्र’हण लगा दिया। जिसके कार’ण तिवारी परिवा’र ने लड़के वालों के सामने शर्त रख दी कि लड़के को पहले कोरोना टेस्ट कराना होगा। टेस्ट रिपोर्ट देनी होगी। इसके बाद आगे विवाह की तिथि मिल बैठकर दोबारा तय की जाएगी।
जांजगीर-चांपा निवासी शुक्ला परिवा’र के सदस्यों का कहना है कि “ये कैसी शर्त है। क्यों जबरिया कोरोना टेस्ट कराएं। भगवान करे जानलेवा बीमारी किसी को न हो। फिर इस तरह की शर्त कर अपशकुन क्यों किया जा रहा है समझ से परे है।” तिवारी परिवा’र को इस बात का डर है कि कहीं लड़का कोरोना वायरस के संक्र’मण में ना आ गया हो क्योंकि लड़का एनटीपीसी पावर प्लांट में काम करता है और वहां विदेश से भी तकनीकी अफसरों की टीम लगातार आते रहती है। तिवारी परिवा’र ने कहा कि “हमने कोरोना टेस्ट कराने के लिए ही तो कहा है। विवाह से पहले सब कुछ स्प’ष्ट हो जाना चाहिए। दो परिवा’र के संबंधों के अलावा लड़की के भविष्य की चिंता भी तो हमें करनी है।”