जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते हैं वैसे ही सभी राजनीतिक दल अलर्ट हो जाते हैं। इस बीच एक दूसरे को हराने की रणनीति शुरू हो जाती है। सभी को खबर है कि अब उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में अगली साल विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर अब दोनों मुख्य पार्टी कांग्रेस और भाजपा की रणनीति बना शुरू हो गई है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने भी पार्टी के नेताओं को भाजपा को हराने की रणनीति समझाई। सोनिया गांधी ने कहा कि अगर हमें भाजपा से जीतना है तो जनता के सामने भाजपा के झूठ लाने होंगे।
सोनिया ने नेताओं को समझाते हुए कहा कि “हमें भाजपा और आरएसएस के द्वेषपूर्ण दुष्प्रचार के खिलाफ लड़ना है। अगर यह लड़ाई जीतनी है तो हमें पूरे संकल्प के साथ यह करना होगा और जनता के समक्ष उनके झूठ को बेनकाब करना होगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी रोजाना विभिन्न मुद्दों पर महत्वपूर्ण और विस्तृत बयान जारी करती है। परंतु यह अनुभव किया गया है कि ब्लॉक और जिला स्तर के हमारे कार्यकर्ताओं तक यह नहीं पहुंचता। नीतिगत मुद्दे हैं जिन पर पर मुझे स्पष्टता एवं समन्वय के अभाव का पता चलता है तथा यह हमारे राज्य स्तर के नेताओं के बीच भी है।”
पार्टी के नेताओं से बातचीत करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि “आपको हमारे कार्यकर्ताओं को इस तरह प्रशिक्षित करना होगा कि वह भाजपा / आरएसएस की ओर से चलाए जा रहे दुर्भावनापूर्ण दुष्प्रचार का मुकाबला कर सकें. आपको हमारे कार्यकर्ताओं को ऐसे भी प्रशिक्षित करना है कि वह कांग्रेस की विचारधारा को बरकरार रखते हुए, और आगे बढ़ाते हुए, लड़ाई लड़ें।” उन्होंने आगे कहा कि “हमारा अपना इतिहास इस तथ्य का साक्षी है कि अगर अन्याय और असमानता के खिलाफ संगठन को सफल होना है, अगर कमजोरों के अधिकारों के लिए प्रभावी पैरोकार बनना है तो इसे जमीनी स्तर पर व्यापक आंदोलन का रूप लेना होगा।”