कांग्रेस ने अमित शाह को उनके ब’यान पर घे’रा, कहा “हमें गर्व है कि राहुल नहीं बन सकते…”

0
288
amit shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा था कि नाग’रिकता संशो’धन विधे’यक के वाप’स होने की ज़रा सी भी संभावना नहीं है। अमित शाह का कहना था कि, ‘हम मानते हैं कि यह लाखों-करोड़ों लोग जो अपना ध’र्म बचाने के लिए देश की शर’ण में आए हैं। नेहरू लिया’कत पै’क्ट के मुताबिक इस देश का दायित्व है, हम उन्हें नागरि’कता दें।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह नौ’बत ही नहीं आती अगर कांग्रेस पार्टी के उस समय के नेता ध’र्म के आधा’र पर देश का विभा’जन ना होने देते। अमित शाह ने कहा कि, एनआरसी का मुद्दा भाजपा नहीं बल्कि कांग्रेस लेकर आई थी। संशो’धन में कहीं भी किसी की नागरिकता वापस लेने का प्राव’धान नहीं है, इसमें नागरि’कता देने का प्रावधान है।

अमित शाह के बयानों पर कांग्रेस का संयम टूटा और हम’लावर रु’ख़ अपनाते हुए कांग्रेस ने पल’टवार करते हुए कहा कि ‘हमें मालूम है कि, गृह मंत्री जी आप भावनाओं के स्त’र पर ला’श बन चुके हैं। जिसमें ना लोगों की पी’ड़ा के प्रति दर्द और ना ही देश में लगी आ’ग की पर’वाह है क्योंकि यह आ’ग आपको सुकून दे रही है। मगर यह हिंदुस्तान मच’लता हुआ देश है। आपके हर गुना’ह का हिसा’ब लेगा।” कांग्रेस यहीं नहीं रुकी बल्कि कांग्रेस ने अमित शाह के ध’र्म के आधार पर विभाजन वाले ब’यान पर बीजेपी को खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि ध’र्म के आधा’र पर दे’श को बांटने वाली ‘टू नेश’न थ्यो’री’ लेकर आए थे आपके गुरु साव’रकर और जि’न्ना। अब आप ज़िम्मे’दार ठहराएंगे गांधी-नेहरू-पटेल की कांग्रेस को”

कांग्रेस ने बीजेपी पर ती’खा तं’ज क’सते हुए कहा कि “बीजेपी में कांग्रेस की समावेशी सोच के मुताबिक काम करने का साह’स नहीं है। असम समझौ’ता सभी अवै’ध लोगों को देश से बाहर निका’लने की बात करता है। कांग्रेस का कहना था कि, कांग्रेस और बीजेपी में यह अं’तर है कि कांग्रेस को देश वासियों की चिं’ता है जबकि बीजेपी को स’त्ता की।” कांग्रेस ने आक्रा’मक रु’ख़ अपनाते हुए कहा कि “बीजेपी को भू’लने की बीमा’री है क्योंकि बीजेपी ने ही कहा था कि एनआरसी पूरे दे’श में लागू होगी। लेकिन बीजेपी इस बात को भू’ल गई कि NRC+CAB नाग’रिकता छी’नती है।

बीजेपी के ब’यान कि “राहुल गांधी साव’रकर नहीं बन सकते क्योंकि उनके व्यक्तित्व में सा’वरकर जैसी तप’स्या, त्या’ग और देशभ’क्ति नहीं दिखती।” इस पर कांग्रेस ने अमित शाह को आ’ड़े हाथों लेते हुए कहा कि “गृह  मंत्री जी आप ने सच ही कहा कि “राहुल गांधी कभी साव’रकर नहीं बन सकते। उसके लिए अंग्रे’जों से मा’फीनामा लिखना पड़ेगा। देश की आ’ज़ादी के आंदो’लन से गद्दा’री करनी पड़ेगी। अंग्रेजों की व’फ़ादारी करनी पड़ेगी। हमें गर्व है कि राहुल गांधी सा’वरकर बन भी नहीं स’कते”