कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए RPN सिंह, बोले “कई सालों से भाजपा में शामिल होना चाहता था…”

0
91

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ही राज्य में तरह तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि कई नेताओं के दल बदली की खबरें भी लगातार आ रही हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश की कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार आरपीएन सिंह (RPN Singh) पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं। चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए ये काफी बड़ा झटका साबित हो सकता हैं। गौरतलब हैं कि उन्होंने भाजपा के बड़े नेताओं के उपस्थिति में भाजपा का दामन थामा।

कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस्तीफा भेज उन्होंने कहा कि “आज जब पूरा राष्ट्र गणतंत्र दिवस का उत्सव मना रहा है, मैं अपने राजनीतिक जीवन में नया अध्याय आरंभ कर रहा हूं।” इस दौरान उन्होंने एक ट्वीट भी किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि “यह मेरे लिए नई शुरुआत है। मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी, और माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में राष्ट्र निर्माण में अपने योगदान के लिए तत्पर हूं।” बता दें कि भाजपा ने उन्हें अपने ही नेता के खिलाफ लड़वाने का फैसला किया है। वह उस सीट से ही चुनाव लडेंगे जिसपर स्वामी प्रसाद मौर्य उम्मीदवार रहेंगे। बताते चलें कि स्वामी प्रसाद मौर्य हाल ही में भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए हैं।
images 11 4
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होते समय आरपीएन सिंह ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि “32 सालों तक मैं एक पार्टी में ईमानदारी, लगन और मेहनत से एक पार्टी में रहा, लेकिन जिस पार्टी में इतने सालों तक रहा, अब पार्टी वैसी नहीं रह गई और न ही उस पार्टी की वैसी सोच रह गई है। बहुत समय से तमाम लोग मुझसे कहते थे कि भारतीय जनता पार्टी में आपको जाना चाहिए। बहुत समय तक मैंने सोचा, अंत में यही कह सकता हूं कि देर आए, दुरुस्त आए।”

उन्होंने आगे कहा कि “अब कई राज्यों में चुनाव चल रहे हैं, मैं यूपी से आता हूं तो बताना चाहता हूं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जो योजनाएं यूपी में आई हैं, उस पर मुझे गर्व है। पूर्वांचल में जिन योजनाओं के लिए सपनों में सोचा जाता था,उसे हकीकत में डबल इंजन की सरकार ने संभव किया है। कानून-व्यवस्था भी यूपी में बहुत अच्छी हुई है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि छोटे से कार्यकर्ता के रूप में यूपी और देश के निर्माण में जो भी काम देंगे उसे पूरी निष्ठा से करूंगा।”