मध्य प्रदेश भाजपा में आ सकता है भू’चाल, कंप्यूटर बाबा ने खोला ये राज़

0
858

इंदौर/भोपाल: कल तक ऐसी ख़बरें थीं कि भाजपा कर्णाटक के बाद मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस सरकार के लिए संकट की स्थिति पैदा करेगी लेकिन कल दोपहर के बाद से ही ख़बरें कुछ और ही आ रही हैं. इंदौर में कंप्यूटर बाबा ने आज कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद भाजपा नेताओं की चिंताएँ अचानक से ही बढ़ गईं हैं.

कंप्यूटर बाबा ने इंदौर में कहा कि उनके संपर्क में भाजपा के चार विधायक हैं और जब भी सही समय होगा मैं उन्हें सबके सामने हाज़िर करूँगा. बाबा ने आगे कहा कि जब भी मुख्यमंत्री कमलनाथ कहेंगे, मैं उन्हें सबके सामने पेश करूँगा.. वो हमारे संपर्क में हैं और जल्द ही सरकार में शामिल होंगे.