उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव जैसे जैसे करीब आते जा रहे हैं, वैसे ही राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है। जहां एक तरफ सभी दल चुनाव की तैयारियों में जुटे है, वहीं अब योगी आदित्यनाथ के लिए एक मुश्किल खड़ी हो गई है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ को टक्कर देने के लिए एक और उम्मीदवार सामने आ गया है। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के रिटायर्ड IPS अमिताभ ठाकुर (Former IPS Amitabh Thakur) ने यूपी विधानसभा चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ खड़े होने की घोषणा कर दी है। शनिवार को एक ट्वीट के जरिए उन्होंने ये जानकारी लोगों तक पहुंचाई।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि “कल योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर करने के बाद से तमाम साथी लगातार मुझे उनके खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं. सभी बातों पर गंभीरता से विचार कर मैंने निर्णय लिया है कि वे जहां से भी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, मैं निश्चित रूप से उनके विरुद्ध चुनाव लडूंगा।” गौरतलब हैं कि अमिताभ ठाकुर 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वह बिहार के रहने वाले हैं। लेकिन उन्होंने यूपी के सात जिलों में एसपी का पद संभाला है। इसके साथ ही उनको एक तेजतरर्रार और कड़क पुलिस अफसर के रूप में भी जाना जाता है।
यही कारण है कि योगी आदित्यनाथ के खिलाफ खड़े होकर वह योगी आदित्यनाथ की मुश्किलों में और इजाफा कर देंगे। बताते चलें कि अमिताभ ठाकुर ने शुक्रवार को भी एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि “कई साथी कह रहे हैं कि आप योगी जी के खिलाफ चुनाव लड़ जाइए। विचार बुरा नहीं है। वैसे मैं भी जानता हूं कि मुझे वोट बहुत ही कम मिलेंगे, नाममात्र के, क्योंकि मुझमें नेताओं वाले गुण नहीं हैं, पर इतना जरूर है कि उस चुनाव में योगी जी से आचार संहिता का पूर्ण पालन जरूर करवा दूंगा।”