CM भगवंत मान ने पंजाब के पूर्व विधायकों को दिया बड़ा झटका, बदला पेंशन फॉर्मूला, अब केवल…

0
125

पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद भगवंत मान ने मुख्यमंत्री पद को संभाला है। इस पद पर आने के बाद आज उनका एक बड़ा फैसला सामने आया है। इस फैसले की मदद से पंजाब सरकार हर महीने करोड़ों रुपयों की बचत करने में सफल रहेगी। उन्होंने फैसला किया है कि पंजाब में अब विधायकों को सिर्फ़ एक ही पेंशन मिलेगी। फिर चाहे वह कितनी कितनी बार भी विधायक बन चुका हो। बता दें कि इससे पहले पंजाब में विधायकों को उनकी विधायीकी के हिसाब से पेंशन दी जाती थी। यानि कोई विधायक अगर 2 बार विधायक बन हो तो उनको 2 पेंशन दी जाती थीं। लेकिन अब मुख्यमंत्री के फैसले के बाद ऐसा कुछ नहीं होगा।

भगवंत मान ने एक वीडियो में इस बारे में बताते हुए कहा कि “हमारे जितने भी राजनीतिक लोग हैं, विधायक है वे हाथ जोड़कर लोगों से वोट मांगते हैं कि सेवा का मौका दो। कई राज नहीं सेवा का मौका कहकर वोट मांगते हैं। आपको हैरानी होगी कि कोई तीन बार जीता है, हार गया, कोई चार बार जीता है, टिकट नहीं मिली, पांच बार जीता है, छह बार जीता है, नहीं आए विधानसभा में, उनको लाखों रुपये की पेंशन मिलती है। वे हर महीने पेंशन पाते हैं। किसी को 3.50 लाख तो किसी को 4.50 लाख, किसी को सवा पांच लाख भी मिलती है। खजाने पर करोड़ों रुपये का बोझ पड़ता है। कई एमपी भी हैं जो पहले विधायक रहे, पेंशन ले रहे हैं।”
images 1 16
उन्होंने आगे कहा कि “आज राज्य सरकार बड़ा फैसला ले रही है। विधायक दो बार जीते, चार बार जीते, पांच बार जीते, या दस बार जीते उन्हें अब केवल एक कार्यकाल के लिए पेंशन मिलेगी। एक ही टर्म की पेंशन दिए जाने के फैसले से सरकार को हर साल लाखों रुपये की बचत होगी। पंजाब का एक-एक पैसा बचाकर जनता की भलाई के लिए खर्च किए जाएंगे।”