उत्तराखंड में चीन की घुसपैठः हरीश रावत

0
193

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य के चमोली ज़िले में चीनी सेना की गतिविधियां देखे जाने की जानकारी दी है. हरीश रावत के मुताबिक राज्य के राजस्व अधिकारियों ने सीमा पर चीनी सैनिकों की गतिविधियां देखी हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए चीन की घुसपैठ पर पूछे गए सवाल पर रावत ने कहा, “ये चिंताजनक है, हम शुरू से ही कहते रहे हैं कि यहां निगरानी बढ़ाइये. सूचना बिलकुल सही है.” उन्होंने कहा, “भारत सरकार और केंद्रीय एजेंसियों को भी इसके बारे में जानकारी है. अब जो ज़रूरी कार्रवाई होगी वो करेंगे.” रावत ने कहा, “हमारे राजस्व अधिकारी भूमि मापने गए थे, उन्होंने वहां चीनी सैनिकों की गतिविधियां देखी हैं.”
चीन और भारत के बीच सीमा पर कई इलाक़ों में विवाद है. भारत, चीन पर अरुणाचल और लेह-लद्दाख सीमा पर चीनी सैनिकों की घुसपैठ के आरोप लगाता रहा है.