चिड़ियाघर के सामने दिखा आज़ाद चीता, पुलिस आयी तो…

0
109

अमेरिका के ओरेगन के मुल्नोमा काउंटी (Multnomah County of Oregon) में एक शख्स ने खुलेआम घूम रहे एक चीते को देखा। चीते को देख वह डर गया और फौरन पुलिस को इस बात की सूचना दी। जब इस शख्स से पुलिस को कॉल कर इस बड़ी बिल्ली की जानकारी दी तो पुलिस भी हैरान रह गई और काउंटी शेरिफ के कार्यालय से कॉन्टैक्ट किया। इसकी खबर काउंटी शेरिफ के कार्यालय को हुई तो उन्होंने बताया कि काफी लंबे समय से यहां युग्मकों को बंद कर दिया गया है।

मल्टीनामा काउंटी शेरिफ कार्यालय ने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि “आज सुबह, हमें एक SW पोर्टलैंडर का फोन आया, जिसने ग्रीन हिल्स पड़ोस में सड़क के ऊपर एक ऊंचे स्थान पर ‘स्पॉट’ के साथ एक बड़ी बिल्ली को देखकर सूचना दी. इस क्षेत्र में बड़ी बिल्लियां असामान्य नहीं हैं, वर्षों से समय-समय पर वेस्ट हिल्स में कौगर देखे जाते हैं, लेकिन एक संभव चीता, यह हमारे लिए नया था।” पुलिस को कॉल करने वाले शख्स ने बताया कि उसने दक्षिण-पश्चिम पोर्टलैंड (Portland) में ओरेगन चिड़ियाघर से थोड़ी सी दूरी पर मौजूद एक घर के यार्ड में बड़ी बिल्ली को देखा।

उसने बताया कि “जानवर चीते की तरह दिखता था, लेकिन आक्रामक नहीं दिखता था।” इसकी जांच के लिए डिप्टी सुलिवन को भेजा गया। इस दौरान उन्होंने ओरेगन चिड़ियाघर को भी बुलाया। क्यूंकि उन्होंने गुमशुदा जानवरों की जानकारी नहीं दी थी। जब वह ग्रीन हिल्स पड़ोस में घर पहुंचे तो वह पूरी तरह हैरान रह गए। उन्होंने देखा कि वो कोई चीता नहीं बल्कि एक सॉफ्ट टॉय है। जिसके बाद उसकी तस्वीरों को फेसबुक पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि “उसे ऐसी जगह पर रखा गया, जहां से तस्वीर से कुछ साफ नहीं हो पा रहा था। पास जाकर देखा तो वो सॉफ्ट टॉय निकला।”