छत्तीसगढ़ के DM के बाद अब SDM की करतूतें भी आई सामने, वीडियो हुआ वायरल..

0
121

कोरोना काल के बीच लगातार कई बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। कहीं लोगों की मौत हो रही है तो कही अस्पतालों की सुविधाओं पर सवाल उठाए जा रहे हैं। बीते कुछ समय से लॉकडाउन की संख्या बढ़ाई गई है। लेकिन इस दौरान भी जरूरी सेवाओं के लिए घर से बाहर निकलने की छूट दे रखी है। हाल ही में छत्तीसगढ़ के सूरजपुर ज़िला कलेक्टर रणबीर शर्मा पर बेवजह एक युवक के थप्पड़ मरने का आरोप लगाया गया था। ये युवक लॉकडाउन के दौरान दवाई लेने के लिए घर से बाहर निकला था। तभी वहां से गुजर रहे डीएम ने उसको रोक थप्पड़ जड़ दिया और अपने साथ मौजूद सुरक्षा कर्मियों से उसकी पिटाई करवा दी।

इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ। जिसको देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। ये मामला अभी सही से ठंडा हुआ ही नहीं था कि अब एक और मामला सामने आ गया है। इस बार भी कुछ ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें सुरक्षा कर्मियों के साथ मौजूद एक शख्स युवक के थप्पड़ मार रहा है और उससे कान पकड़ के बीच सड़क पर उठक बैठक लगवा रहा है।
768 512 11865034 thumbnail 3x2 img copy
जानकारी के मुताबिक ये शख्स सूरजपुर ज़िले के ही एसडीएम हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत बीच सड़क पर किस तरह एक युवक के थप्पड़ मार रहे हैं। इस वीडियो को ट्विटर पर विवेक अग्निहोत्री के ट्वीट किया है। जिसपर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं। इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया और इस पर अपना गुस्सा जाहिर किया। एक यूजर ने लिखा कि “ये अफसर गुंडा है।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि “ऐसे अफसरों पर ज़रूर कार्रवाई होना चाहिए।”