भारत की फिल्म इंडस्ट्री के एक मशहूर एक्ट्रेस राम्या कृष्णनन (Ramya Krishnan) जिन्होंने बहोबली फिल्स से बी काफी नाम कमाया । उनको चेन्नई पु’लिस ने 100 से ज़्यादा शरा’ब की बोतलों के साथ पकड़ा जिस दौरान उनके साथ उनका ड्राइवर और उनकी बहन विनया कृष्णनन भी साथ में थी। जिस वक़्त पु’लिस ने उन लोगों को पकड़ा था उस वक्त राम्या कृष्णनन अपनी बहन और ड्राइवर के साथ ममलापुरम से चेन्नई जा रही थी उसी दौरान चेन्नई के एक पुलिस चेकपोस्ट पर जब उनकी कार की चेकिंग होई तो पता चला के उनकी कार में 100 से ज़्यादा शरा’ब की बोतल थी और उसी वक्त पु’लिस ने उनको और उनके ड्राइवर को कस्ट’डी में ले लिया।
सूत्रो के मुताबिक ये पता चला है कि राम्या कृष्णनन अपनी बहन और ड्राइवर के साथ जब ममलापुरम से चेन्नई जारही थी तभ रास्ते मे पुलिस ने उनको उनकी कार चेक के लिए रोका जिसको देख कर उन्होंने अपनी कार को साइड में लगवया और कार चेकिंग के लिए आसानी से तय्यार हो गई और जब पु’लिस ने कार को चेक किया तो उनकी कार से पु’लिस को 104 शरा’ब की बोतलें मिली । इसकी वजह से पु’लिस ने उनको और उनके ड्राइवर को लॉ’कडा’उन के क़ायदे कानून को तोड़ने के चलते पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया।
इसके बाद पु’लिस उनके ड्राइवर को कनाथुर पु’लिस स्टेशन ले गई जहा बाद में उसको पु’लिस कस्टडी से खुद राम्या कृष्णनन (Ramya Krishnan) ने निकल वाया था। पता चला है कि पु’लिस से समन्नए जांच के दौरान एक्ट्रेस को और उनके ड्राइवर को कस्टडी में लिया था । हालांकि इस मामले पर अभी तक एक्ट्रेस राम्या कृष्णनन (Ramya Krishnan) की कोई भी प्रतिक्रिया अभी तक सामने नई आई है।