स्मृति ईरानी को मानव संसाधन मंत्रालय हटाए जाने के एक हफ्ते बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीएसई के नए अध्यक्ष के चुनाव में उनकी पसंद को ठुकरा दिया है। इसके अलावा चयन की सभी प्रक्रिया से उन्हें हटा भी दिया गया है।
पीएम मोदी जो कि कैबिनेट की चयन समिति के अध्यक्ष हैं, ने सीबीएसई के अगले अध्यक्ष के तौर पर डॉ. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह के नाम के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार मंगलवार को एचआरडी मंत्रालय को एक पत्र प्राप्त हुआ है। इसमें कहा गया है कि सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के तहत तमाम पदों पर होने वाली भर्ती संबंधित नियम को फिलहाल लंबित किया जाता है।
गौरतलब हो कि CBSE दिसंबर 2014 से बिना अध्यक्ष के है। इस पोस्ट के लिए जिस अधिकारी की तलाश है वह संयुक्त सचिव रैंक का होना चाहिए। रिक्रूटमेंट नियम के मुताबिक इस पद के लिए वही अधिकारी योग्य होगा जिसके पास शिक्षा प्रबंधन के क्षेत्र में तीन साल का अनुभव हो।
अभी तक की चयन प्रक्रिया में पैनल ने तीन नाम पर चर्चा की है। इसमें डॉ. सर्वेंद्र का नाम स्मृति ईरानी की पसंदीदा सूची में था। इसकी जानकारी 15 जून को भेजी की चिट्ठी में भी दी गई थी। वर्तमान में सर्वेंद्र स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग के डायरेक्टर हैं।
यह दूसरा मौका है जब स्मृति ईरानी के पसंदीदा अधिकारी के नाम को ठुकरा दिया गया है। इससे पहले एसीसी ने अगस्त 2015 में भी सतबीर बेदी के नाम को भी ठुकरा दिया था।