खड़े ट्रक से टकराई कार, पांच लोगों की मौत, 13 घायल

0
105

देश में हर दिन कोई ना कोई हादसा होता ही रहता है। हर दिन होने वाले सड़क हादसों में लोगों की जानें जाती रहती हैं। इन हादसों के लिए तेज गति से वाहन चलाना, लापरवाही से ड्राइविंग करने समेत नशे में वाहन चलाने समेत कई दूसरे कारण भी जिम्मेदार होते हैं।

ऐसा ही एक हादसा कर्नाटक में सामने आया है। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 13 लोग घायल हैं। कर्नाटक के यादगिरि जिले के बलिचकरा क्रॉस के पास एक खड़ी ट्रक से कार टकरा गई। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई तो वहीं 13 घायल हुए हैं।