दिल्ली पुलिस के पास आई कॉल, PM मोदी, अमित शाह और CM को जान से मारने की धमकी

0
86
Delhi Police

PM नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है. दिल्ली पुलिस के आऊटर डिस्ट्रिक PCR को रिसीव हुए कॉल में कहा गया है कि पीएम मोदी को बिहार के सीएम ननीतीश कुमार को और देश के गृहमंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई. पीएम-गृहमंत्री और बिहार के सीएम को धमकी मिलने के बाद तुरंत एक्टिव हुई दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक टीम का गठन किया और मामले की जांच शुरू कर दी.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि आऊटर जिले की पुलिस को आज सुबह एक शख्स ने पीसीआर कॉल कर बिहार सीएम को जान से मारने की धमकी दी. कुछ देर बार दूसरी कॉल में पीएम और गृह मंत्री को भी जान से मारने की धमकी दी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान हो गयी है, उसका नाम संजय वर्मा है और वह दिल्ली के मादीपुर इलाके का रहने वाला है. परिवार वालों ने बताया कि संजय कल रात से ही शराब पी रहा है और दिल्ली पुलिस संजय की तलाश कर रही है.

PM मोदी तीन दिवसीय अमेरिका के राजकीय दौरे पर गए हुए हैं और वह वहां पर एसपीजी और अमेरिका की सीक्रेट सर्विस के सुरक्षा घेरे में हैं. वहीं गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में है. गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ को है. उनके प्रोटोकॉल के मुताबिक उनको जेड कैटगरी सुरक्षा मिली हुई है, ऐसे में कहा जा सकता है कि वह सुरक्षा में है और उनके सुरक्षा च्र को भेद पाना किसी के भी बस की बात नहीं है.

वहीं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा की जिम्मेदारी बिहार पुलिस के एसएसजी (स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप) की है, और उनके प्रोटोकॉल के मुताबिक उनको जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है. हालांकि उनकी सुरक्षा के साथ कई बार खिलवाड़ हो चुका है. हाल ही में सुबह मार्निंग वॉक के दौरान रेसिंग मोटरसाइकिल चलाने वाले ग्रुप उनके रूट पर आ गया.