बुलंदशहर गैंगरेप मामला: पीड़ित परिवार ने तीन महीने में न्याय न मिलने पर आत्महत्या की धमकी दी

0
137

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के पास सामूहिक बलात्कार की शिकार लड़की, उसकी मां और पिता ने आत्महत्या की धमकी दी है. मंगलवार को हादसे की शिकार नाबालिग पीड़िता के पिता ने मीडिया से कहा, ‘बदमाशों ने मेरी बेटी और पत्नी के साथ जो किया उससे खौफनाक और कुछ नहीं हो सकता…अगर आरोपियों को अगले तीन महीने में सजा नहीं हुई तो हम तीनों खुदकुशी कर लेंगे.’
बीते शुक्रवार की रात नोएडा से शाहजहांपुर जा रहे इस परिवार की गाड़ी को बदमाशों ने बुलंदशहर के पास रोककर इनके साथ लूटपाट की थी. उन्होंने इस दौरान 13 वर्षीय बच्ची और उसकी मां के साथ कथित रूप से बलात्कार भी किया था.
इस घटना के बाद हरकत में आई उत्तर प्रदेश सरकार ने बुलंदशहर के एसएसपी, एसपी और सीओ सिटी सहित कई पुलिस अधिकारियों को लापहरवाही करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया था. पुलिस ने इस मामले में सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि 50 से ज्यादा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस घटना में कुख्यात बावरिया गिरोह का हाथ होने की बात कह रही है.