दिल्ली HC पहुंचे बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन, ये है पूरा मामला

0
189

नई दिल्ली : अदाकारी कि दुनिया बेताज बादशाह बिग बी अमिताभ बच्चन ने अपने नाम, छवि और आवाज समेत अपनी अन्य विशेषताओं को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाई कोर्ट में दायर याचिका में अपने नाम, छवि, आवाज और व्यक्तित्व विशेषताओं की सुरक्षा की मांग करते हुए महानायक अमिताभ बच्चन ने चिंता भी जताई है।

कोर्ट में एक्टर की ओर से जाने-माने वकील हरीश साल्वे पेश होंगे और पक्ष रखेंगे। मामला न्यायमूर्ति नवीन चावला के समक्ष चल रहा है। दिल्ली हाई कोर्ट में दायर यायिका पर न्यायमूर्ति नवीन चावला की पीठ सुनवाई करेगी। इसकी तारीख का ऐलान जल्द ही किया जा सकती है। बता दें कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी आवाज के इस्तेमाल को लेकर पहले भी अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं।