BKTC अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बदरीनाथ बामणी स्थिति मां नंदा , माता उर्वशी और प्राचीन हनुमान मंदिर में किए दर्शन

0
51

चमोली : श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी बुधवार को श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे। इस धार्मिक यात्रा में उन्होंने न सिर्फ श्री बदरीविशाल की अभिषेक पूजा कर जनकल्याण की कामना की, बल्कि यात्रा व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। उनके साथ बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती और विजय कपरवाण भी मौजूद रहे, जिन्होंने गुरुवार को बदरीनाथ में विभिन्न धार्मिक गतिविधियों में भाग लिया।

अध्यक्ष द्विवेदी एवं अन्य पदाधिकारियों ने सरस्वती-अलकनंदा संगम तट पर चल रहे पुष्कर कुंभ का अवलोकन किया और श्रद्धालुओं से संवाद भी स्थापित किया। इससे पहले वे मंदिर समिति के झुनझुन काटेज में आयोजित हवन यज्ञ में शामिल हुए और समिति के विश्रामगृहों का भी निरीक्षण किया।

इस धार्मिक आयोजन में बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, अमित बंदोलिया समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नंदा देवी, उर्वशी और प्राचीन हनुमान मंदिर में की पूजा

बीकेटीसी अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों ने बामणी गांव स्थित मां नंदा मंदिर, माता उर्वशी मंदिर और खाक चौक में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन कर परंपराओं के संरक्षण का संकल्प दोहराया। खाक चौक में उन्होंने परमाध्यक्ष बाबा बालक योगेश्वर दास से आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

हकहकूकधारियों का पारंपरिक स्वागत

बामणी गांव के कमदी, मेहता, और भंडारी थोक के हकहकूकधारियों ने ढोल-दमाऊं और फूलमालाओं के साथ परंपरागत ढंग से बीकेटीसी अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने बीकेटीसी अध्यक्ष को एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें परंपराओं के संरक्षण की अपेक्षा जताई गई।

कर्मचारी संघ ने जताया आभार

बदरीनाथ धाम में बीकेटीसी कर्मचारी संघ ने अध्यक्ष द्विवेदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। संघ के सचिव भूपेंद्र रावत के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने शॉल ओढ़ाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का बीकेटीसी बोर्ड गठन के लिए आभार प्रकट किया।

इस प्रतिनिधिमंडल में संघ के उपाध्यक्ष रविंद्र भट्ट, संतोष तिवारी, कोषाध्यक्ष केदार सिंह रावत, अजय सती सहित कई सदस्य शामिल थे।

अन्य गणमान्य रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में बीकेटीसी के पूर्व उपाध्यक्ष किशोर पंवार, कमदी थोक अध्यक्ष जगदीश पंवार, भंडारी थोक से कल्याण सिंह भंडारी, मेहता थोक से राजदीप मेहता, महिला मंगल दल की बीना देवी, ग्राम प्रधान बबीता पंवार, कुबेर देवरा समिति अध्यक्ष उत्तम मेहता, राजेश मेहता, परमजीत भंडारी, जगदीप मेहता, सरपंच हरेंद्र भंडारी, अरविंद शर्मा, गौरव चौधरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

केंद्रीय पंचायत की ओर से स्वागत

श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत की ओर से पवन डिमरी ने बीकेटीसी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर चंडी प्रसाद थपलियाल भी मौजूद रहे।

दोपहर बाद अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी बदरीनाथ से देहरादून के लिए रवाना हुए। उनके साथ श्रेयांस द्विवेदी, रमेश कुनियाल, पीआरओ अजय जी, आर्किटेक्ट अजीत जी, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, निजी सचिव प्रमोद नौटियाल, मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़, और दफेदार कुलानंद पंत भी मौजूद रहे।