खनऊ: भाजपा के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप है और साथ ही उन पर आरोपी और गवाहों की हत्या करने की कोशिश का इलज़ाम भी लग रहा है. इसके बाद से ही भाजपा पर लगातार दबाव बन रहा है कि सेंगर पर कार्यवाई की जाए. आख़िर भाजपा ने अब सेंगर को पार्टी से निलंबित कर दिया है. हालाँकि सेंगर अभी भी विधायक हैं और इस सिलिसले में उन पर किसी क़िस्म की कार्यवाई नहीं की गई.
इस समय भी सेंगर का समर्थन करने वाले लोग कम नहीं हैं. भाजपा के एक विधायक ने सेंगर का समर्थन किया है. हरदोई के भाजपा विधायक आशीष सिंह आशु ने शुक्रवार के रोज़ एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उनके भाई कुलदीप सिंह सेंगर मुश्किल वक़्त से गुज़र रहे हैं. वो आगे कहते हैं कि उनकी शुभकामनाएं कुलदीप सेंगर के साथ हैं और उम्मीद करते हैं कि जल्द ही वो इस मुश्किल वक़्त से पार पा लेंगे.
आपको बता दें कि उनाव रेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को BJP ने कुछ दिन पहले ही पार्टी से निकाल दिया था. यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने इस खबर की पुष्टि की थी. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा था कि केंद्रीय नेतृत्व ने विधायक कुलदीप सेंगर को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. उल्लेखनीय है कि बीते रविवार को बलात्कार पीड़िता की कार में ट्रक ने टक्कर मार दी थी.
टक्कर में रेप पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी. पीड़िता और उसके वकील का इलाज लखनऊ की अस्पताल में चल रहा है जहां उनकी हालत नाज़ुक है. सीबीआई ने पीड़िता के सड़क दुर्घटना मामले में कुलदीप सिंह सेंगर और 9 अन्य के खिलाफ हत्या के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है.