छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक भाजपा नेता की गोशाला में दो दिन में 30 गायों की मौत हो जाने से राज्य में हड़कंप मच गया है। गायों की मौत का कारण कुपोषण व भुखमरी बताया गया है। जाँच पड़ताल करने पर पता चला कि भाजपा नेता मृत गायों की खाल उतरवाकर मछलियों के चारे के रूप में डाल देता था।
भारतीय जनता पार्टी नेता हरीश वर्मा जामुल नगर पालिका उपाध्यक्ष हैं और शगुन नामक गौशाला का सञ्चालन करते हैं। छत्तीसगढ़ छात्र संगठन ने वर्मा पर गायों की तस्करी करने, गाय की हड्डियों को टेलकम कंपनी (पाउडर) को बेचने का आरोप लगाया है। कुछ भाजपा नेताओं ने भी ग्रामीणों के हवाले से आरोप लगाया है कि हरीश मृत गायों की खाल उतारकर मछलियों के चारा के रूप में इस्तेमाल करने के लिए बेच देता था। वह गांव के निकट एक तालाब के किनारे मृत गायों को फेंक देता था।