मृत गायों की खाल उतरवाकर मछलियों को खिलाता था भाजपा नेता

0
343

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक भाजपा नेता की गोशाला में दो दिन में 30 गायों की मौत हो जाने से राज्य में हड़कंप मच गया है। गायों की मौत का कारण कुपोषण व भुखमरी बताया गया है। जाँच पड़ताल करने पर पता चला कि भाजपा नेता मृत गायों की खाल उतरवाकर मछलियों के चारे के रूप में डाल देता था।

भारतीय जनता पार्टी नेता हरीश वर्मा जामुल नगर पालिका उपाध्यक्ष हैं और शगुन नामक गौशाला का सञ्चालन करते हैं। छत्तीसगढ़ छात्र संगठन ने वर्मा पर गायों की तस्करी करने, गाय की हड्डियों को टेलकम कंपनी (पाउडर) को बेचने का आरोप लगाया है। कुछ भाजपा नेताओं ने भी ग्रामीणों के हवाले से आरोप लगाया है कि हरीश मृत गायों की खाल उतारकर मछलियों के चारा के रूप में इस्तेमाल करने के लिए बेच देता था। वह गांव के निकट एक तालाब के किनारे मृत गायों को फेंक देता था।