लखनऊ : कहते हैं कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती है। कुछ ऐसा ही मामला उत्तरप्रदेश में भी सामने आया है। बरेली से BJP के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतोल 55 साल की उम्र में 12वीं कक्षा की परीक्षा दे रहे हैं। दो बार के विधायक ने कहा कि उनका मानना है कि पढ़ने की उम्र की कोई सीमा नहीं है।
उनका लक्ष्य शिक्षा प्राप्त करना। वह इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के बाद कानून की पढ़ाई करने की योजना बना रहा है। राजेश मिश्रा दो साल पहले तब सुर्खियों में आया था, जब उनकी बेटी ने एक दलित से शादी करने के लिए भाग गई थी और उसके परिवार ने इस कदम का कड़ा विरोध किया था।
बीजेपी नेता राजेश मिश्रा बरेली के निकट भरतौल गांव के निवासी हैं। वे वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की टिकट पर बिथरी चैनपुर से विधायक चुने गए थे। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में उनका पत्ता कट गया था। इस चुनाव में उनके स्थान पर पार्टी ने डा. राघवेंद्र शर्मा को टिकट दिया था और डा. राघवेंद्र ने यहां से जीत हासिल की थी।