BJP नेता रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल कहा- प्रियंका के गालों जैसी बनवा देंगे सड़कें

0
15

दिल्ली में विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज होने के साथ ही सियासी बयानबाजी भी जोरों पर है। कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। रमेश बिधूड़ी ने कहा कि जिस तरह संगम विहार और ओखला की सड़कें बना दी है वैसे ही यहां की सड़कें प्रियंका गांधी के गाल की तरह बना देंगे।

बिधूड़ी के इस बयान को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि यह बदतमीजी सिर्फ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती, यह इसके मालिकों की असलियत है, राष्ट्रीय स्वयंसेवक के संस्कार आपको भाजपा के इन ओछे नेताओं में दिख जाएगे।

वही, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी बिधूड़ी के इस बयान को महिला विरोधी बताया है। वहीं रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस के विरोध पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने कोई विवादित बयान नहीं दिया है। कांग्रेस को बयान पर ऐतराज है तो पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव से कहे कि वह हेमा मालिनी से माफी मांगें। क्योंकि उन्होंने भी इस तरह का बयान दिया था।

भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान बिधूड़ी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। रमेश बिधूड़ी ने कालकाजी के लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि जिस तरह संगम विहार और ओखला की सड़कें बना दीं वैसे ही यहां की सड़कें प्रियंका गांधी के गाल की तरह बना देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here