भारत-कनाडा का विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है.विवाद हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. दोनों देशों की कड़वाहट का असर अब आम जनता पर भी पड़ना शुरू हो गया है. दरअसल, राजनयिक, इकोनॉमी और आम आदमी की थाली के बाद अब इसका असर हवाई सफर पर भी पड़ने लगा है.
हाल ही में भारत सरकार ने कनाडा पर सख्त रुख अपनाते हुए कनाडाई वीजा पर रोक लगा दी है. जिसके बाद अब एयर फेयर पर इसका असर दिखना शुरू हो गया है. भारत-कनाडा के विवाद के चलते हवाई किराये में करीब 25 फीसदी तक इजाफा हुआ है.
सरकार ने कनाडा के प्रति सख्त रुख अपनाते हुए कनाडा के वीजा प्न रोक लगा दी है. जिसके चलते अब हवाई सफर कनाडा के लिए महंगा हो गया है. नई दिल्ली और टोरंटो के बीच डायरेक्ट फ्लाइट का किराया 1.46 लाख से ज्यादा हो गया है. वहीं, टोरंटो-दिल्ली के रुट पर यह 1.01 लाख से ज्यादा है.
इसके अलावा नई दिल्ली-मॉन्ट्रियल के लिए नार्मल फ्लाइट का किराया 1.55 लाख से ज्यादा हो गया. नई दिल्ली-वैंकूवर उड़ान में देर से बुकिंग के लिए यात्रियों को लगभग 1.33 लाख खर्च करने होंगे, जबकि वैंकूवर से आने वालों को लगभग 1.3 लाख खर्च करने होंगे.