आज कल चल रहे फैशन के इस दौर में लोग तरह तरह के ट्रीटमेंट करवाते हैं और आकर्षक दिखने की कोशिश करते हैं। जैसे मेनिक्योर (Manicure) वगैरह मेनिक्योर हाथों पर कराया जाता है जो ज़्यादा समय तक नहीं टिक पाता। हाथों पर लोगों को अक्सर चिप्पड नाखून या फिर कई बार टूटे हुए नाखूनों का सामना करना पड़ता है, और ये देखने में भी बहुत चीप लगते हैं। इसी तरह नेलपॉलिश का भी लोग भरपूर इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यदि आपके पास नेल पोलिश रिमूवर न हो तो ये और भी खराब स्थिति होती है। ऐसे में ये जानना ज़रूरी है कि नेलपॉलिश को हटाया कैसे जाए। नेलपॉलिश को उखाड़ने से भी नाखून खराब हो जाते हैं और ज़्यादा बुरे दिखते हैं। अगर ऐसी हालत नाख़ून को बचाने के लिए कुछ घरेलू नुसको का पता होना भी ज़रूरी है।
नेलपॉलिश हटाने का घरेलू नुस्खा जैसे कि, पहले उंगलियों को गरम पानी मे पांच मिनट तक डेल रखें उसके बाद फ़ौरन नीबू को अपने नेल्स पर उसी तरह लगाएं जिस तरह नेलपॉलिश रिमूवर लगाया जाता है। उसके बाद जब नेलपॉलिश उतर जाए तो अपने हाथों पर मोइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। इससे आपके नेल्स नरिश्ड और स्वस्थ रहेंगे। नेलपॉलिश को हटाने के लिए सिरके का भी इस्तेमाल किया जाता है। हाथों को पहले गरम पानी में 10 मिनट तक डुबो कर रखें। एक दूरी प्याली में सिरके और नीबू के रस को मिला लें। इसके बाद कॉटन लेकर उसमें कॉटन भिगाए और अपने नाखूनों पर 20 सेकंड के लिए लागए रहें। इस तरीक़े से नेलपॉलिश नाखूनों पर से उतर जाएगी।
नेलपॉलिश को उतारने का एक तरीक़ा और है जो अपने कभी नहीं सोचा होगा। नेलपॉलिश को नाखूनों पर से नेलपॉलिश से भी उतर जा सकता है। दरअसल, इसके लिए आप अपनी किसी पुरानी नेल पोलिश का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस नेल पोलिश को अपने नाखूनों पर लगाएं। अब एक रुई और पेपर टॉवल से तुरंत अपने नाखून साफ कर लें। ध्यान रहे कि नेल पोलिश हटाते वक्त वो सूखी न हो। साथ ही नेल पोलिश हटाने के बाद अपने हाथों और नाखूनों पर मोइश्चराइजर का इस्तेमाल करना ना भूलें।