1 सितंबर से देश में जारी होगा Unlock 4, गाइडलाइन के तहत स्कूल और कॉलेजों को…

0
227

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। देश में अब अनलॉक 4 भी लागू होने जा रहा है जिसके चलते पूरे देश में एक सितंबर से मेट्रो ट्रेन सेवाएं फिर शुरु हो सकती हैं। अनलॉक-चार के दिशानिर्देशों में ग्रह मंत्रालय द्वारा मेट्रो ट्रेन को चलाने की अनुमति देने पर विचार किए जा सकते हैं। राज्य सरकार अगर चाहे तो कोरोना की स्थानीय स्थिति को देखते हुए इसके परिचालन पर रोक लगा सकती हैं। लेकिन अभी माहौल को देखते हुए स्कूल, सिनेमा हॉल और बार को खोलने की इजाज़त फिलहाल नहीं मिलेगी।

गृहमंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक़ कोरोना वायरस की वजह से देश की बंद अर्थव्यवस्था को चरणबद्ध तरीके से खोलने के तहत इस बार मेट्रो सेवाओं के परिचालन की अनुमति दी जा सकती है। मेट्रो परिचालन के चलने से सभी छेत्रों में लोगों को आने जाने में बाबत सहूलियत मिलेगी, और इससे आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। कोरोना के कारण मार्च के महीने में लॉकडाउन की वजह से मेट्रोको भी बंद कर दिया गया था, और वी अभी तक शुरू नही हो पाई हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पिछले महीने केंद्र सरकार से चरणबद्ध तरीके मेट्रो के परिचालन की अनुमति देने का अनुरोध किया गया था।

स्कूलों और कॉलेज को खोलने के अनुमति अभी नही दी जाएगी ऐसा वरिष्ठ अधिकारियों से पता चला है। वहीं आइआइटी, आइएमएम और विश्वविद्यालय जैसे उच्चतर शैक्षिक संस्थानों को खोलने की इजाज़त देने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है, लेकिन अभी तक इस पर आख़री फैसला नहीं सुनाया गया है। वहीं सिनेमा हॉल को खोलने की इजाज़त से भी मना कर दिया गया है। उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए और कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए सिनेमा हॉल को खोलना फिल्म निर्माताओं और हॉल मालिकों के लिए आर्थिक तौर पर व्यवहारिक नहीं होगा। वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक़ इसी हफ़्ते लागू होने वाले अनलॉक 4 के गाइडलाइन में किन किन क्षेत्रों को खोल जा रहा है इस बात का ज़िक्र नही किया गया है। इसके अलावा उन क्षेत्रों का जिक्र होगा, जो प्रतिबंधित रहेंगी। प्रतिबंधित क्षेत्रों के अलावा सभी क्षेत्रों को खुला माना जाएगा।