बिलकिस गैंगरेप केस : SC की तीखी टिप्पणी, देखना होगा दिमाग का इस्तेमाल हुआ या नहीं?

0
91

नई दिल्ली: बिलकिस बानो गैंगरेप केस के 11 दोषियों को रिहा किए जाने के मामले को लेकर देशभर में सियासी घमासान मचा हुआ है। गर्भवती महिला के साथ गैंगरेप करने और सात लोगों की हत्या करने वालों को गुजरात सरकार ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन रिहा कर दिया था।

उनको लोगों ने फूलमालाओं और टीका लगाकर स्वागत किया था। भाजपा भी उनको बेचारा बता रही थी, लेकिन जब मामले ने तूल पकड़ा तो भाजपा बैकफुट पर आ गई। बिलकिस बोनो के साथ जो हुआ था, वह रूह कंपा देना वाला था।

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तीखी टिप्पणी की है। गुरुवार को दोषियों की गुजरात सरकार की ओर से रिहा किए जाने के खिलाफ दायर अर्जी पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और गुजरात सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।