पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर बिहार पुलिस ने लगाया जुर्माना, ये लगे आरोप

0
114

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर बाबा पर बिहार पुलिस ने जुर्माना लगाया है। बाबा और BJP सांसद सड़क पर ट्रैफिक रूल्स का पालन नहीं कर यात्रा करने का आरोप लगाया गया है।  बाबा ट्रैफिक नियम तोड़ने के आरोप में जुर्माना लगा है।  पटना पुलिस ने उनपर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

पटना के ट्रैफिक एसपी पूरण झा ने बताया कि शिकायत मिली है कि जिस दिन बागेश्वर वाले बाबा पटना आए थे, उस दिन एयरपोर्ट से होटल के लिए निकलते समय गाड़ी में बैठे किसी भी व्यक्ति ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी।

एयरपोर्ट से निकलने के बाद और होटल पहुंचने के दरम्यान का सीसीटीवी फुटेज निकालकर देखा गया कि गाड़ी में बैठे लोगों ने बेल्ट लगाई थी या नहीं। इसमें पाया गया कि बाबा ने बेल्ट नहीं लगाया था। इसके बाद उनपर एक हजार रुपये का फाइल लगाया गया।