मनीष की कविता : अगर पढ़ गया हर गरीब का बच्चा, तो चौथी पास राजा का महल हिल जाएगा…

0
154

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया कथित शराब घोटाले में जेल में बंद हैं। लेकिन, जेल से वो लागातार चिट्ठी लिखकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। दिल्ली का सियासी पारा शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर से बढ़ा दिया।

उन्होंने सुबह करीब साढ़े दस बजे के करीब श्जेल से मनीष सिसोदिया की चिट्ठी देश के नामश् की शीर्षक वाला एक पत्र ट्विटर पर साझा किया। जिसमें बिना किसी का नाम लिए उन्होंने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिट्ठी साझा करते हुए लिखा, जेल से मनीष जी का पत्र। साझा की गई चिट्ठी में लिखा है कि अगर, हर गरीब को मिली किताब तो, नफरत की आंधी कौन फैलाएगा।

सिसोदिया की जेल से लिखी कविता… 

अगर, हर गरीब को मिली किताब तो, नफरत की आंधी कौन फैलाएगा।

सबके हाथों को मिल गया काम, तो सड़कों पर तलवार कौन लहराएगा।

अगर पढ़ गया, हर गरीब का बच्चा तो चौथी पास राजा का, राजमहल हिल जाएगा।

अगर हर किसी को मिल गई अच्छी शिक्षा और समझ, तो इनका व्हाट्सएप का विश्वविद्यालय बंद हो जाएगा।

पढ़े लिखे और समझदारी की बुनियाद पर खड़े समाज को, कोई कैसे, कौमी नफरत के माया जाल में फंसाएगा।

अगर पढ़ गया एक-एक गरीब का बच्चा तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा।

अगर पढ़ गया समाज का हर बच्चा, तो तुम्हारी चालाकियों और कुनीतियों पे सवाल उठाएगा।

अगर गरीब को मिली कलम की ताकत, तो वो अपने श्मन की बातश् सुनाएगा।

अगर पढ़ गया एक-एक गरीब का बच्चा, तो चौथी पास राजा का, राजमहल हिल जाएगा।

दिल्ली और पंजाब के स्कूलों में हो रहा शंखनाद पूरे भारत में अच्छे शिक्षा की अलख जगाएगा।

जेल भेजो या फांसी दे दो, ये कारवां रुक नहीं पाएगा।

अगर पढ़ गया हर गरीब का बच्चा, राजमहल तुम्हारा दिन जाएगा।