बिहार के स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में देखने को मिली बड़ी लापरवाही, नेताओं और फिल्म स्टार्स के नाम पर हुई…

0
68

कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर बढ़ने लगा है। देश भर में लोग पहले से ज्यादा सतर्क हो गए हैं। बता दें कि देश में जब कोरोना की शुरुआत हुई थी तब कई राज्यों में लापरवाही देखने को मिली थी। जिसमें से एक राज्य बिहार था। लेकिन अब जब देश एक बार फिर कोरोना वायरस के खतरे से जूझ रहा था तब भी बिहार से लापरवाही सामने आई है। बता दें कि बिहार में कोरोना टेस्ट और वैक्सीनेशन में लापरवाही देखी गई है। बिहार के अरवल जिले के करपी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टेस्टिंग और वैक्सीनेशन में गड़बड़ की गई है। जानकारी के मुताबिक यहां फर्जी टेस्टिंग और वैक्सीनेशन किए गए हैं।

बताते चलें कि इन फर्जी वैक्सीनेशन और टेस्टिंग के नामों की एंट्री में कई बड़े राजनीतिक नेता एवं फिल्म एक्टर के नाम लिखे गए हैं। हैरानी की बात तो यह है कि इन नामों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जैसे बड़े राजनेताओं के नाम भी शामिल हैं। वहीं, फिल्म कलाकारों, जैसे प्रियंका चोपड़ा आदि के नाम पर भी वैक्सीनेशन के पोर्टल पर एंट्री है। इस मामले की जांच स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की एक टीम कर रही है। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई भी बात सामने नहीं आई है।

गौरतलब हैं कि देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले सामने आ चुके हैं। जिसके बाद सरकार ने सख्ती बरतनी शुरू करदी है। देश में अब तक इसके 5 मामले सामने आ चुके हैं और इस वक्त ही ये बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। इससे पहले भी बिहार में कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान लापरवाही का मामला सामने आया था जब जून माह में छपरा में टीकाकरण कराने आये युवक को एएनएम ने बिना वैक्सीन लोड किये इंजेक्शन दे दिया था।