BIG NEWS : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन को लगी गोली

0
25

दिल्ली: बाहरी उत्तरी दिल्ली के मेट्रो विहार इलाके में शनिवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच एक जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हो गए, जिनकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य बदमाश मौके से भागने में सफल हो गए। घायल बदमाशों को पुलिस ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस उपायुक्त निधिन वालसन ने बताया कि यह कार्रवाई आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही थी, जब नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस गश्त पर थी। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि गांव खेड़ा खुर्द के बाहरी इलाके में कुछ संदिग्ध लोग गतिविधियां कर रहे हैं। जब पुलिस वहां पहुंची, तो देखा कि 8-9 लोग एक ट्रक में पीवीसी का सामान लोड कर रहे थे।

पुलिस को देख बदमाशों ने भागने की कोशिश की और एक बदमाश ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इस दौरान तीन बदमाश घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके पर पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है और पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि बदमाशों का मंसूबा क्या था और वे किस अपराध में शामिल थे।

इस मुठभेड़ में पुलिस की कार्रवाई की सराहना की जा रही है, क्योंकि यह घटनाक्रम चुनावी सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से महत्वपूर्ण था। पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूरी जानकारी जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि और अपराधियों तक पहुंचा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here