बड़ी खबर : CBSE परीक्षा परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

0
124

CBSE बोर्ड ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपने परिणाम चेक कर सकते हैं. परिणाम आधिकारिक वेबसाइटपर http://cbseresults.nic.in जारी किया गया है.इस बार 12वीं में छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. 12वीं में कुल 90.68 फीसदी छात्राएं और 84.67 फीसदी छात्र पास हुए हैं.

इस बार CBSE ने बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन एक ही टर्म में किया था. 12वीं की परीक्षा में 16 लाख 96 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. एग्जाम 15 फरवरी से शुरू हुआ था. 11 मई को रिजल्ट जारी होने की सूचना वायरल हो रही थी, जिस पर बोर्ड के अधिकारियों ने कहा था कि अभी रिजल्ट की डेट नहीं घोषित की गई है. यह फर्जी नोटिस है. सीबीएसई 12वीं के नतीजे आज, 12 मई को घोषित कर दिए गए हैं. स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रोल नंबर दर्ज कर नतीजे चेक कर सकते हैं.

रिजन वाइज़ ऐसा रहा CBSE 12th परिणाम 

  • त्रिवेंद्रम- 99.91 फीसदी
  • बंगलुरू – 98.64 फीसदी
  • चेन्नई – 97.40 फीसदी
  • दिल्ली वेस्ट – 93.24 फीसदी
  • चंडीगढ़ – 91.84 फीसदी
  • दिल्ली ईस्ट – 91.50 फीसदी
  • अजमेर – 89.27 फीसदी
  • पुणे – 87.28 फीसदी
  • पंचकुला – 86.93 फीसदी
  • पटना – 85.47 फीसदी
  • भुवनेश्वर – 83.73 फीसदी
  • गुवाहाटी- 83.73 फीसदी
  • भोपाल – 83.54 फीसदी
  • नोएडा – 80.36 फीसदी
  • देहरादून – 80.26 फीसदी
  • प्रयागराज – 78.05 फीसदी

Result ऐसे करें चेक 

  • 12वीं स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट  http://cbseresults.nic.in पर जाएं.
  • बोर्ड परीक्षा रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें.
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करने के बाद प्रिंट निकाल लें.