रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी से बड़ी खबर है। पुलिस ने 17 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। रामपुरा थाना पुलिस और गुप्तचर विभाग को सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने मिलकर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार सहारणवास गांव के पास स्थित एक ईंट भट्ठे से में 17 बांग्लादेशी नागरिक मिले हैं। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने रेड की और इन नागरिकों को हिरासत में लिया।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये सभी बांग्लादेशी नागरिक बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रहे थे। अब पुलिस पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ये यहां कब से रहे थे। माना जा रहा है कि पुलिस को अहम जानकारी हाथ लग सकती है।