भारत में इस मुश्किल वक्त के चलते भारतीय जनता पार्टी ने उठाया यह ब’ड़ा क़’दम..

0
369

मुंबई में कोरोना वाय’रस के मरीजों की संख्या तेज़ी से बढ़ने के कार’ण मुंबई सरकार के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। वाय’रस के संक्रम’ण को रोकने के लिए सभी अपने अपने स्तर पर काम कर रहे हैं। बीएमसी के कर्मचारी भी अपना सेनिटाइजेशन का काम बखूबी कर रहे हैं। लेकिन फिर भी यह महामा’री सरकार को चिंता में डाले हुए है, जिसमें सबसे बड़ी मुसीबत लोगों के खाने पीने की आ रही है। हालांकि सरकार लोगों को खाने पीने का सामान मुहैय्या करवा रही है लेकिन यह लाभ अभी तक नहीं पहुंच पा रहा है। जिसके चलते अब भारतीय जनता पार्टी ने खुद का कॉल सेंटर शुरू करने का फैसला लिया है। जिसके द्वारा वह मुंबई के उन लोगों तक पहुंचेगी जिन्हें खाने पीने और ज़रूरी सामान की चाहिए हो।

भाजपा ने इस काम के लिए अपने पूरे संगठन की मदद ली है। इस काम में बीजेपी के बड़े बड़े नेता शामिल है, जिसके अलग अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं। बीजेपी के नेता विनोद मिश्रा बताते हैं कि “सभी वॉर्ड अध्यक्षों को अलग-अलग हेल्प सेंटर ग्रुप से जोड़ा गया है जहां पर वह अपने इलाके में खाद्य सामग्री की किल्लत से जूझ रहे लोगों की डिटेल शेयर करते हैं। इसके बाद कॉल सेंटर से उन सारी डिटेल्स को वेरी’फाई किया जाता है और उन सभी तक खाद्य सामग्री या फूड पैकेट का वितर’ण कराया जाता है।” सरकार अपनी योजनाओं के जरिए गरीबों तक मदद पहुंचा रही है लेकिन जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है वह लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। जिसको देखते हुए अब सरकार आधा’र कार्ड और आईडी प्रूफ को जमा करके उन सभी लोगों तक ज़रूरी सामग्री पहुंचाएगी।

इस संबंध के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव संजय पांडे कहते है कि अब तक तकरीबन 30000 से अधिक लोगों तक सहायता पहुंचाई जा चुकी है। देवेंद्र फड’णवीस और चंद्रकांत पाटिल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में साफ-साफ सभी पार्टी पदाधिकारियों को कहा है कि “मुंबई सहित एमआर रीजन में कोई भी प्रवासी मजदूर भूखा नहीं रहना चाहिए, सरकारी मदद का इंतजार ना करते हुए बीजेपी को आगे आकर उन सभी मजदूरों को और जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री या फूड पहुंचाना चाहिए। इसके तहत बीजेपी हर वॉर्ड में उन लोगों को चिन्हित कर खाद्य सामग्री पहुंचा रही है जिनको सही में इसकी आवश्यकता है।” बता दें कि देश के इस मुश्किल वक़्त में सभी पार्टियां अपने अपने तरीके से गरीबों तक मदद पहुंचा रही है और लोगों से लॉकडाउन का पालन करने का अनुरो’ध कर रही है।