इन दिनों भारत सरकार माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर नजर जमाई हुई है। हाल ही में देश में ट्विटर के बैन होने की खबरें सामने आई थीं। जिसके चलते ट्विटर चर्चाओं में था। इस बीच ट्विटर ने फिर एक बार बड़ी गलती कर दी है। जिसके चलते ट्विटर को बड़ा झटका भी लग सकता है। बता दें कि ट्विटर ने भारत के नक्शे को गलत तरह से पेश किया है। जिसके चलते भारत सरकार ने ट्विटर पर सख्त कार्रवाई करने का फैसला लिया है। सूत्रों का कहना है कि ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर जम्मू और कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग देश बताया है।
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा। इससे पहले भी ऐसा हो चुका है। बीते साल भी ट्विटर से ठीक इस ही तरह की गलती हुई थी। ट्विटर ने साल 2020 में ट्विटर ने जम्मू-कश्मीर को चीन के हिस्से के रूप में दिखाया था। जिसके लिए भारत सरकार ने ट्विटर को एक नोटिस भी जारी किया था। बता दें कि हाल ही में भारत सरकार द्वारा सोशल मीडिया के लिए नए नियम लागू किए गए थे। जिसके चलते ट्विटर को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। सरकार का कहना है कि ट्विटर इन नियमों का पालन नहीं करता है और इस समय ट्विटर की इस गलती से ट्विटर को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
जानकारी के मुताबिक अभी तक ट्विटर की इस गलती को लेकर भारत सरकार द्वारा कोई भी नोटिस नहीं जारी नहीं किया गया है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि सरकार इसको लेकर सख्त कदम उठा सकती है। इस बीच अगर ट्विटर अपनी गलती नहीं सुधार पता तो भारत सरकार ट्विटर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकती है। बता दें कि इससे पहले भारत में नियुक्त किए गए ट्विटर के अंतरिम शिकायत अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।