भारत की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए देश की आर्मी (Indian Army) में बहुत ही शक्तिशाली मिसाइल टैंक को लॉन्च किया गया है। जिसको लेकर बताया ना रहा है कि वह पल भर में दुश्मन के टैंक को बर्बाद कर सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक भारत की सुरक्षा को और ज़्यादा मजबूत बनने के लिए गुरुवार के दिन एंटी टैंक मिसाइल नाग (Nag Anti-Tank Missile) को तैयार कर दिया गया है।
खबर के मुताबिक डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (Defense Research and Development Organization) ने गुरुवार की सुबह में पोखरण रेंज (Pokhran Range) में इस मिसाइल का आखिरी टेस्ट किया जो कि पूरी तरह सफल रहा। जिसके चलते अब यह भारतीय सेना (Indian Army) में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार है। बताया जा रहा है कि यह टैंक बहुत ही कम समय में अपने टारगेट को तबाह करने की क्षमता रखती है। अपने एक ही निशाने से दुशम के टैंक को मिट्टी में मिला सकती है।
इस मिसाइल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह अपनी ताकत से नए युग के मुख्य बैटल टैंक और अन्य भारी बख्तरबंद वाहनों को पल भर में तबाह कर सके। DRDO ने इस मिसाइल को इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम (IGMDP) के तहत विकसित किया है। IGMDP के तहत विकसित की गई अन्य मिसाइलों में अग्नि, आकाश, त्रिशूल और पृथ्वी भी शामिल है। बता दें कि इस मिसाइल को ज़मीन के साथ साथ एयर-बेस्ड प्लेटफॉर्म से लॉन्च किया जा सकता है। यानी इसको हवा ही हवा में लॉन्च कर दुश्मन पर हमला कर सकते हैं। इसमें चार विंग हैं, जोकि फोल्डेबल हैं और इसकी लंबाई 1.85 मीटर की लंबाई है, जिसका व्यास 0.20 मीटर है। वहीं इसका वज़न भी करीब 43 किलोग्राम है।