दुनिया भर में फैल रहे इस ख़तरनाक वायरस को रोकने की कोशिश में पूरी दुनिया लगी है। इसको ख़तम करने के लिए दुनिया भर के साइंटिस्ट इसकी वैक्सिन (Corona vaccine) बनाने में जुटे हुए हैं। लेकिन अभी तक दुनिया का कोई भी साइंटिस्ट इसमें पूरी तरह सफल नहीं हुआ है। खबर है कि भारत में मंगलवार के दिन ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (drug controller general of India) की एक्सपर्ट कमेटी की बैठक में भारत में बन रही कोरोना वैक्सीन को उसके तीसरे और अंतिम ट्रायल की अनुमति मिल गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक इस वैक्सीन को भारत की कंपनी बायोटेक ने बनाया है। इस वैक्सीन का फेज 3 का ट्रायल अगले महीने से शुरू किया जा सकता है। जिसके लिए ये कंपनी वैक्सीन का ट्रायल दिल्ली के साथ साथ उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब और असम (Assam) में करने की सोच रही है। मिली जानकारी के मुताबिक इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian council of medical research) और भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने मिल कर इस वैक्सीन का निर्माण किया है।
फेज 3 के ट्रायल को लेकर कंपनी ने उम्मीद जताई है कि अगले साल फरवरी के महीने तक फेज 3 के ट्रायल का रिजल्ट सामने आजाएगा और अगर ये ट्रायल सफल रहता है तो अगले साल फरवरी तक देश को मार्केट में ये वैक्सीन उपलब्ध होगी। बता दें कि इसके अलावा भी भारत की सीरम इंस्टीट्यूट और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका की पार्टनरशिप में एक वैक्सीन बन रही है। इसके साथ ही जायडस कैडिला ने भी ZyCov-D नाम की एक वैक्सीन तैयार की है।