भ’ड़काऊ नारे लगवा कर फँसे भाजपा नेता, लिया गया ये ऐ’क्शन

0
533
Anurag Thakur

दिल्ली चुनाव को लेकर प्र’चार-प्र’सार ज़ो’रों पर हैं। ऐसे में जहाँ आम आदमी पार्टी काम के आधा’र पर वोट देने की बात कर रही है वहीं भाजपा एक मौ’क़ा माँ’ग रही है लेकिन जोश-जोश में भाजपा के नेता कुछ ऐसा कह जा रहे हैं जिससे उन पर ही चु’नाव आ’योग की ओर से कार्र’वाही की जा रही है। अभी भाजपा नेता कपिल मिश्रा को चुनाव प्र’चार से बाहर किए ज़्यादा दिन भी नहीं हुए कि भाजपा के एक और नेता ने आप’त्तिजनक काम किया।

दिल्ली की एक चु’नावी सभा के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऐसी भाषा का उपयोग किया कि चुनाव आयोग ने उन्हें नो’टिस जारी किया है। यही नहीं अनुराग ठाकुर को गुरुवार दोपहर तक अपना जवाब भी चुनाव आयोग को देना होगा। अनुराग ठाकुर ने रिठाला में आयोजित चु’नावी सभा में ‘देश के ग’द्दारों को गो’ली मा’रो…’ के नारे लगवाए थे उनका ये वीडियो वाय’रल हो गया।

इस जनसभा में ठाकुर ने शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिला’फ चल रहे प्रद’र्शन और कथित देश विरो’धी नारों से विप’क्षी पा’र्टियों को जोड़ा और भीड़ से विवा’दित नारे लगाने को कहा। कीर्ति आज़ाद ने इस माम’ले पर कहा कि “भगवा दल के नेता ‘असल ग’द्दार’ हैं जो शांति और मेल-जोल बिगा’ड़ने के लिए काम कर रहे हैं। यह विवा’दित नारा कपिल मिश्रा जैसे भाजपा के कनिष्ठ नेता लगाते रहे हैं लेकिन पहली बार है कि केंद्रीय मंत्री स्तर के पार्टी नेता ने इसमें हि’स्सा लिया है”

अनुराग ठाकुर उस सभा में ये कहते नज़र आ रहे है कि “इतनी तेज़ आवाज़ में नारा लगाओ कि आवाज़ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सुन सकें”। इस माम’ले पर आम आदमी के पूर्व नेता प्रशांत भूषण ने कहा है कि “ऐसे व्यक्ति को मंत्रिमंडल में नहीं जे’ल में होना चाहिए। बीजेपी को कैबिनेट में ऐसे ही जा’हिल मिलते हैं”। आपको बता दें दिल्ली में चु’नाव 8 फ़रवरी को है और इसका न’तीजा 11 फ़रवरी को आएगा।