BCCI के इस फैसले की शाहरुख खान ने की तारीफ, बोले “क्या अच्छा फ्रंट फुट शॉट है…”

0
165

महिला और पुरुष के बीच के भेदभाव को खत्म करने के लिए भारत सरकार ने तो कई फैसले लिए हैं। लेकिन इस बार पुरुष और महिलाओं के बीच के अंतर को खत्म करते हुए बीसीसीआई ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि बीसीसीआई द्वारा महिला क्रिकेटरों की भी फीस पुरुषों के बराबर करने का फैसला लिया गया है। बीसीसीआई के इस फैसले का सम्मान हर कोई कर रहा है। बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी बीसीसीआई के इस फैसले का सम्मान किया है और इस फैसले को बहुत ही अच्छा फैसला बताया है।

गोरतलब हैं कि शाहरुख खान क्रिकेट के एक बहुत बड़े फैन हैं। उनकी इंडियन प्रीमियर लीग में टीम भी है। बता दें कि उनकी और भी कई टीमें हैं। शाहरुख खान ने जय शाह के ट्विट को रिट्विट करते हुए कहा कि “क्या अच्छा फ्रंट फुट शॉट है। आशा व्यक्त की कि निर्णय अन्य बोर्डों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेगा।” इस फैसले को लेकर हर कोई चर्चा कर रहा है। बता दें कि जय शाह ने इस फैसले के बारे में अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से बताया था।

images 18 1

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया कि “मुझे भेदभाव से निपटने की दिशा में बीसीसीआई के पहले कदम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हम अपने अनुबंधित बीसीसीआई वूमेन क्रिकेटरों के लिए वेतन इक्विटी नीति लागू कर रहे हैं। पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए मैच फीस समान होगी। क्योंकि हम क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं।”