IPL 2023 में प्लेऑफ की जंग रोमांचक हो चली है। चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर और लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर प्लेऑफ की टिकट पक्की की। अब प्लेऑफ में बस एक सीट बाकी है और आज दो मुकाबलों से उस पर भी फैसला हो जाएगा। रविवार को मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले होने हैं।
अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए MI, RCB और RR के बीच जंग है। इनमें से जो भी टीम क्वालिफाई करेगी, वह चौथे स्थान पर रहेगी। चेन्नई और लखनऊ के अलावा गुजरात टाइटंस भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एलिमिनेट हो चुकी है।
मुंबई के 13 मैचों में सात जीत और छह हार के साथ 14 अंक हैं। मुंबई के अंक तो ठीक-ठाक हैं, लेकिन उसका नेट रन रेट नेगेटिव पॉइंट है। मुंबई का नेट रन रेट -0.128 है। टीम को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो सबसे पहले वानखेड़े में होने वाले हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी। फिर यह मनाना होगा कि बैंगलोर गुजरात के खिलाफ अपना मुकाबला हार जाए। इस स्थिति में मुंबई की टीम डायरेक्ट क्वालिफाई कर जाएगी।
MI का मैच पहले होना, उस स्थिति में मुंबई अगर हैदराबाद के खिलाफ 80 रन से ज्यादा रन से या फिर चेज करते हुए 11.5 ओवर में जीत हासिल करती है, तभी उसका नेट रन रेट पॉजिटिव हो पाएगा और बैंगलोर के मौजूदा नेट रन से बेहतर हो पाएगा। इसके बाद RCB का मैच है और अगर बैंगलोर की टीम गुजरात से दो-तीन रन से भी जीतती है तो मुंबई की टीम प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी और आरसीबी क्वालिफाई कर जाएगी।
बैंगलोर का मैच लीग राउंड का आखिरी मैच है। इस मैच पर न सिर्फ मुंबई बल्कि राजस्थान रॉयल्स की नजरें भी टिकी होंगी। बैंगलोर और गुजरात के बीच आरसीबी के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खेला जाना है। इस मैच को बैंगलोर की टीम एक रन से भी जीतने में कामयाब हो पाती है तो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी और मुंबई-राजस्थान बाहर हो जाएंगे। हारने पर टीम के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। बैंगलोर के फिलहाल 13 मैचों में सात और छह हार के साथ 14 अंक हैं। उसका नेट रन रेट +0.180 है।
अगर बैंगलोर की टीम हारती है और मुंबई ऊपर दिए गए रन से या ओवर में जीतने में कामयाब हो पाती है तो मुंबई आरसीबी-आरआर को पीछे छोड़ते हुए बेहतर रन रेट के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। मुंबई के उतने रन से या उतने ओवर में नहीं जीतती है और बैंगलोर की टीम गुजरात से पांच या इससे ज्यादा रन से हार जाती है या फिर गुजरात की टीम 19.3 ओवर से पहले रन चेज कर लेती है तो राजस्थान का नेट रन रेट बैंगलोर से बेहतर हो जाएगा। इस स्थिति में राजस्थान की टीम मुंबई-बैंगलोर को पीछे छोड़ते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेगी।