बहुमत के आंकड़े के पार पहुंची डीएमके, क्या इस बार मिलेगी बड़ी जीत.?

0
112

विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद अब सबको सिर्फ नतीजों का इंतजार था। लोगों का ये इंतजार आज खत्म हो जाएगा। रविवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनता शुरू हो गई है। जिसके बाद पार्टियों में हलचल पैदा हो गई है। तमिलनाडु (Tamil Nadu) में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2021) के रुझानों के मुताबिक एमके स्‍टालिन की डीएमके राज्य में बहुमत से आगे चल रही है। वहीं एआईएडीएमके लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएमके को कड़ी टक्कर दे रही हैं। जानकारी के मुताबिक डीएमके को 136 और एआईएडीएमके को 97 सीटों पर बढ़त हासिल है।

इसके अलावा मशहूर फिल्‍म अभिनेता कमल हासन की पार्टी एमएनएम ने एक सीट पर बढ़त हासिल कर रखी है। अभिनेता कमल हासन ने काफी वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। बता दें कि इस दौरान वोटों की गिनती करते हुए कोरोना वायरस के दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आज शाम तक ही परिमाण सामने आ जाएंगे। तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ। जिसमें करीब 4000 उम्मीदवारों ने मैदान में कदम रखा। इनमें मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम, द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन, उनके बेटे उदयनिधि स्टालिन, अम्मा मक्काल मुनेत्र कझगम के प्रमुख टीटीवी दिनाकरण, एमएनएम के हसन जैसे नाम शामिल हैं।
IMG 20210502 154209
एग्जिट पोल के मुताबिक डीएमके राज्य में बहुमत से जीत हासिल कर रही है। एग्जिट पोल के अनुसार एमके स्‍टालिन की DMK और सहयोगी 234 में से कम से कम 171 सीटें मिल सकती हैं। वहीं AIADMK और उसके सहयोगी को केवल 59 सीटों पर ही जीत मिल सकेगी। लेकिन फिलहाल रुझानों के मुताबिक दोनों में कड़ी टक्कर चल रही है।