जम्मू कश्मीर के शोपियां में सेना का ऑपरेशन, एनकाउंटर में जैश का आतंकी ढेर

0
93

जम्मू-कश्मीर के शोपियां के कापरेन इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार तड़के एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गई। आतंकियों की सूचना पर सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस संयुक्त ऑपरेशन में दहशतगर्दों की तलाश कर रही है। इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को मार गिराया है।

सुबह के वक्त कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, ”शोपियां के कापरेन इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सेना काम पर है। आगे के विवरण का पालन किया जाएगा। ”

कुछ वक्त बाद एडीजीपी कश्मीर ने एनकाउंटर पर अपडेट दिया, “जेईएम आतंकी संगठन का एक सदस्य मारा गया है। जिसकी पहचान कामरान भाई उर्फ ​​हनीस के रूप में हुई, जो कुलगाम-शोपियां इलाके में सक्रिय था। तलाश अभी भी जारी है।