आंध्र प्रदेश में एक दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत, एसिड लीक होने के बाद हुआ…

0
117

कोरोना काल के बाद से देश में कई हादसे देखने को मिल रहे हैं। अगर बात करें हाल ही के दिनों की तो अभी कुछ दिनों पहले ही झारखंड में एक हादसा पेश आया था, जिसमें रोपवे ट्रॉली आपस में टकरा गई थीं। इस हादसे के बाद अब एक हादसा बुधवार देर रात को आंध्र प्रदेश में पेश आया। ये हादसा आंध्र प्रदेश के एलुरू जिले में पेश आया है। हादसे में 6 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। साथ ही खबर है कि 12 लोग जख्मी भी हो गए हैं जिनमें कुछ की हालत काफी गंभीर है।

बता दें कि ये हादसा एक केमिकल फैक्ट्री में पेश आया है। एलुरू जिले में मौजूद इस केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फट गया, जिसकी वजह से 6 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में नाइट्रिक एसिड और मोनो मिथाइल का रिसाव हो गया था, जिससे भयंकर आग उठी और बॉयलर फट गया। हादसे के दौरान वहां कई लोग काम कर रहे थे। जिनमें से 12 लोग काफी जख्मी हो गए और 6 की मौत हो गई।

images 2 6

आंध्र प्रदेश पुलिस इस मामले की पूरी छानबीन कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार हादसे के वक्त फैक्ट्री में मौजूद लोगों में ज्यादातर लोग बिहार के रहने वाले थे। मर्तक लोगों के लिए और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार का कहना है कि मरने वालों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी। वहीं, जो गंभीर रूप से घायल हैं उनको 5-5 लाख रुपये दिए जाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि बाकी जो हल्का फुल्का घायल हुआ है उसको 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे।