अमित शाह ने सा’धा विप’क्षियों पर निशा’ना “CAA पर लोगों को…”

0
845
Amit Shah

गृहमंत्री अमित शाह लगातार CAA और NRC को लेकर जगह-जगह हो रही रैलियों में अपने विचार रख रहे हैं। आज गृहमंत्री अमित शाह वैशाली बिहार में एक सभा को सम्बो’धित कर रहे हैं। इस सभा के दौरान उन्होंने कहा कि मैं सभी मु’स्लिम भा’इयों को ख़ुद CAA पढ़ना चाहिए ताकि उन्हें कोई गुमरा’ह न कर सके। साथ ही उन्होंने विप’क्षियों पर निशा’ना सा’धा।

इस सभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “मैं यहाँ अपने मु’स्लिम भाइयों को ये कहने आया हूँ कि आप ख़ुद नागरि’कता संशो’धन निय’म को पढ़ें। मैं यहाँ ये भी कहने आया हूँ कि राहुल बाबा और लालू प्रसाद आप CAA पर लोगों को गुमरा’ह न करें। केजरीवाल और ममता बनर्जी भी लोगों को गुमरा’ह कर रहे हैं। मैं बताना चाहता हूं कि ये नागरि’कता देने का का’नून है, इससे किसी की नागरि’कता नहीं जा सकती”

बिहार चु’नाव में भाजपा उम्मीदवार को लेकर चल रही संश’य की स्थिति पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि “मैं सभी अफ’वाहों पर लगा’म लगाना चाहूंगा। बिहार में अगला चु’नाव नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में ल’ड़ा जाएगा। बीजेपी और जेडी (यू) मिलकर चुनाव लड़ेंगे।” जब से CAA संस’द में पास हुआ है इसे लेकर विरो’ध प्रद’र्शन जारी है।

विरोध प्रद’र्शनों के बाव’जूद CAA को देश भर में लागू कर दिया गया है। भाजपा ने CAA के समर्थन में कई रैलियों का आयोजन किया। साथ ही घर- घर जाकर इसे समझाने की बात की है। गृहमंत्री और प्रधानमंत्री अक्सर अपनी सभाओं में इस विषय पर बोल रहे हैं साथ ही उनका कहना है कि विप’क्षी जा’नबूझ’कर जन’ता को भ’ड़काने की कोशिशें कर रहे हैं।