अमित शाह ने कि इंटरव्यू में लोगों से अ’पील,कहा देश की चीज़े…

0
334

राहुल जोशी द्वारा लिए गए इंटरवियू में केंद्रीय ग्रेह मंत्री से खास बात चीत कर काफी महत्वपूर्ण बातें बताई।
ग्रेह मंत्री अमित शाह ने देश की जनता से बात करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामा’री के समय वो जनता के साथ है और उनकी संवेद’नाओ के साथ है और इंटरव्यू के दौरान ग्रह मंत्री ने कहा कि वो बात करते समय भी जनता की संवे’दनाओं को ध्यान में रख कर बोल रहे है।

गृह मंत्री अमित शाह ने POK को लेकर भी इंटरव्यू में बात की और लोगों से कहा कि हमारा कमिटमेंट है कि POK भारत का ही हिस्सा है। अमित शाह ने अपने इंटरव्यू में CAA और NRC को लेकर भी बात की और बताया कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रें’स में कहा था कि वो NRC लेकर आएंगे और लेकिन लोगों को CAA के ऊपर भ्र’म होने की वजह से अब हम पहले लोगों का भ्र’म दूर करेंगे और उसके बाद इस बात पर चर्चा की जायेगी।
images 30
गृह मंत्री अमित शाह ने इंटरव्यू में दिल्ली दं’गो के बारे में बात की और कहा कि दिल्ली मे दं’गो के पीछे जिसकी भी सा’ज़िश हो उसका पता लगाया जाएगा और उसके खि’लाफ क’ठोर से क’ठोर करवाई की जाएगी चाहे फिर वो कोई भी बड़ा आदमी ही क्यों ना हो सबके खि’लाफ क’ठोर कदम उठाए जायेंगे। अमित शाह ने अपने इंटरव्यू में ये भी कहा कि लोगो को CAA के बारे मे ग’लत फह’मी डाली गई और उनसे ये भी कहा गया कि CAA लागू होने से उनकी नाग’रीकता चली जायेगी।

गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर के बारे में बात करते हुए कहा कि अब कश्मीर की हालत पहले से एक दम ठी’क है और कहा कि  कश्मीर के बारे में अगर पहले से देखा जाए तो आंकड़े बहुत कम आये है 1990 के मु’काबले आंकडो में बहुत कमी आयी है। ऐसा होने में गृह मंत्री राजनाथ सिंह का भी बहुत सहयो’ग है। अमित शाह का कहना है कि कश्मीर के बच्चों को उग्र’वाद बचाने का काम मोदी सरकार ने किया है।

अमित शाह ने ममता बनर्जी के बयान पर भी टि’प्पणी की और कहा कि अगर वो प्रवासी मज़दूरों की ट्रेन को कोरो’ना एक्सप्रेस कहेंगी तो इस में उन मज़दूरों की क्या गल’ती है इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश में 1200 से ज़्यादा ट्रैन पहुँचाई और 1000 से ज़्यादा ट्रेन बिहार गयी जबके बंगाल में 100 ट्रैन से भी कम ट्रैन गयी है उसके बावजूद ममता बनर्जी ने इस तरह का बयान दिया। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने के बाद अमित शाह से ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू है। इस इंटरव्यू में काफी बातो पर चर्चा हुई अनलॉक 1.0 की चुनौती, कोरो’ना के खिला’फ जं’ग से लेकर, प्रवासी मजदूरों की सियासत समेत तमाम मुद्दों से जुड़े हर सवा’ल का बेबाकी से जवाब दिया।