फिर बिग’ड़ी गृह मंत्री अमित शाह की तबीयत, देर रात AIIMS में हुए भ’र्ती..

0
307

भारतीय जनता पार्टी के वरि’ष्ठ नेता अमित शाह की सेहत को लेकर बड़ी खबर साम’ने आई है। केंद्रीय गृह मंत्री को बिगड़ती सेहत के चलते एक बार फिर अस्प’ताल में भ’र्ती कराया गया है। खबरों के अनुसार, बीते दिनों से उन्हें थकान और बदन दर्द की शिकायत है। जिसके बाद देर रात उन्हें दिल्ली के एम्स अस्प’ताल में एड’मिट कराया गया है। मालूम हो कि हाल ही में अमित शाह के कोरो’ना पॉजिटिव होने की भी खबरें साम’ने आईं थीं, लेकिन बाद में वो ठीक हो गए और आइसोलेशन में रह रहे थे।

अस्प’ताल द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल अमित शाह की तबी’यत स्थिर है और वह स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। गृह मंत्री की सेहत पर एम्स मीडिया और प्रोटोकॉल डिविजन के चेयरपर्सन डॉक्टर प्रोफ़ेसर आरती विज का कहना है कि “बीते 3-4 दिनों से अमित शाह को शरीर दर्द और थकान की शिकायत थी. वह कोविड-19 की जांच में निगेटिव पाए गए थे। उन्हें एम्स के पोस्ट कोविड केयर में भर्ती कराया गया है। वह ठीक हैं और अस्प’ताल से अपना काम कर रहे हैं।”

IMG 20200818 125408
Amit shah

बता दें कि 2 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह के कोरो’ना से संक्र’मित होने की खबरें आईं थीं। उन्होंने ट्वीट करके खुद इस बात की जानकारी दी थी कि उन्हें को’विड संक्र’मण हुआ है। इसके बाद उन्हें हॉस्पि’टल में एड’मिट कराया गया था और 14 अगस्त को वह ठीक होकर अपने घर आ गए थे और घर पर ही आइसोलेशन में थे। वहीं अब एक बार फिर तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें अस्प’ताल में दाखिल किया गया है।