फ़िल्मी सितारे तो परदे पर अजब-ग़ज़ब करतब करते ही रहते हैं लेकिन उनके फ़ैन्स भी कम नहीं हैं। अपने फ़ेवरेट स्टार्स को देखते हुए फ़ैन्स भी उनके लिए कुछ ऐसा करना चाहते हैं जिससे उनकी पहचान सभी फ़ैन्स से अलग हो। यूँ भी सितारों से मिलने का मौक़ा किसी-किसी को ही मिलता है। हाल ही में अक्षय कुमार की मुलाक़ात अपने एक फ़ैन से हुई जिसका विडीओ अक्षय ने शेयर किया है। इस फ़ैन ने अक्षय की फ़िटनेस को ध्यान में रखते हुए कुछ ऐसा किया जिसे जानकर अक्षय भी रह गए हैरान।
अक्षय के इस फ़ैन ने द्वारका से मुंबई तक की यात्रा पैदल तय की है यानी वो अक्षय कुमार के मुंबई स्थित बंगले तक उनसे मिलने के लिए पैदल ही आया और ऐसे में उसने क़रीब 900 किलोमीटर की यात्रा तय की। जब अक्षय कुमार को उनके फ़ैन ने ये बात बतायी तो वो भी इस बात से हैरान रह गए। उन्होंने जब इसका कारण जानना चाहा तो उनके फ़ैन ने बताया कि क्योंकि अक्षय फ़िटनेस को प्रमोट करते हैं इसलिए वो उनके फ़ैन होने के नाते इस बात को ध्यान में रखते हैं।
अक्षय का ये फ़ैन गुजरात का रहने वाला है द्वारका में रहने वाले प्रभात ने कई रोज़ तक इस काम के लिए कोशिश की। वो रोज़ 50 किलोमीटर चलते हुए आख़िर अक्षय तक पहुँच ही गए लेकिन आख़िर के दिनों में वो बिलकुल भी नहीं रुके क्योंकि अगर वो रुकते तो अक्षय से नहीं मिल पाते। शनिवार की रात बारिश होने के बाद भी प्रभात चलते रहे।
इस बात को जानने के बाद जब अक्षय ने पूछा कि उन्हें कैसे पता था कि वो संडे को अपने घर में मिलेंगे इस पर प्रभात ने कहा कि सर मैं आपका फ़ैन हूँ आपके बारे में सब जानता हूँ। अक्षय कुमार उसके इस जवाब से काफ़ी ख़ुश हुए। उन्होंने प्रभात को समझाया भी कि इस तरह रोड में चलना सुरक्षा के हिसाब से ख़तरनाक भी हो सकता है। बाद में अक्षय ने प्रभात से कहा कि वो उनके घर खाना खाकर ही जाएँ।