रणवीर की तस्वीर से मचा ब’वाल, फ़ैन्स ने कहा आ सकती है तला’क़ की नौ’बत

0
414
Dipika Padukone- Ranveer Singh

रणवीर सिंह लोगों के दिलों में छाए रहते हैं कभी अपने मस्तमौला अन्दाज़ से तो कभी अपनी बेपरवाह हरकतों से ऐसे में जब हाल ही में रणवीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी एक शर्टलेस तस्वीर पोस्ट की तो फ़ैन्स में हलचल मच गयी। इस फ़ोटो में रणवीर के एब्स साफ़ नज़र आ रहे हैं। रणवीर ने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा है “हीट वेव इन UK”

इस तस्वीर को देखते ही फ़ैन्स ने कमेंट्स की बौछार कर दी और कई तो उन्हें सलाह भी देने लगे। कई फ़ैन्स ने कहा कि आप ख़ुद इतने हॉट हो तो क्यों स्टीम बाथ ले रहे हो। तो किसी ने रणवीर को तंदूरी मुर्ग़ा कह दिया एक यूज़र ने लिखा कि तंदूरी मुर्ग़ा लग रहे हो क़सम से। वहीं किसी ने लिखा कि भाई लड़कियों पर रहम करो। एक ने तो ये सलाह भी दे डाली कि उन्हें ऐसी तस्वीर नहीं लगाना चाहिए अगर दीपिका को पता चल गया तो तलाक़ की नौबत आ सकती है।

इन दिनों रणवीर अपनी फ़िल्म 83 की शूट के सिलसिले में लंदन में हैं। ये फ़िल्म मशहूर क्रिकेटर कपिल देव की ज़िंदगी पर बन रही है। इस फ़िल्म में रणवीर के साथ दीपिका भी नज़र आने वाली है जो ऑन स्क्रीन रणवीर की पत्नी का किरदार निभाने वाली हैं। फ़िल्म शूट के बीच इसी तरह रणवीर फ़ैन्स के साथ तस्वीरें बाँटते रहते हैं।