रणवीर सिंह लोगों के दिलों में छाए रहते हैं कभी अपने मस्तमौला अन्दाज़ से तो कभी अपनी बेपरवाह हरकतों से ऐसे में जब हाल ही में रणवीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी एक शर्टलेस तस्वीर पोस्ट की तो फ़ैन्स में हलचल मच गयी। इस फ़ोटो में रणवीर के एब्स साफ़ नज़र आ रहे हैं। रणवीर ने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा है “हीट वेव इन UK”
इस तस्वीर को देखते ही फ़ैन्स ने कमेंट्स की बौछार कर दी और कई तो उन्हें सलाह भी देने लगे। कई फ़ैन्स ने कहा कि आप ख़ुद इतने हॉट हो तो क्यों स्टीम बाथ ले रहे हो। तो किसी ने रणवीर को तंदूरी मुर्ग़ा कह दिया एक यूज़र ने लिखा कि तंदूरी मुर्ग़ा लग रहे हो क़सम से। वहीं किसी ने लिखा कि भाई लड़कियों पर रहम करो। एक ने तो ये सलाह भी दे डाली कि उन्हें ऐसी तस्वीर नहीं लगाना चाहिए अगर दीपिका को पता चल गया तो तलाक़ की नौबत आ सकती है।
इन दिनों रणवीर अपनी फ़िल्म 83 की शूट के सिलसिले में लंदन में हैं। ये फ़िल्म मशहूर क्रिकेटर कपिल देव की ज़िंदगी पर बन रही है। इस फ़िल्म में रणवीर के साथ दीपिका भी नज़र आने वाली है जो ऑन स्क्रीन रणवीर की पत्नी का किरदार निभाने वाली हैं। फ़िल्म शूट के बीच इसी तरह रणवीर फ़ैन्स के साथ तस्वीरें बाँटते रहते हैं।