अक्षय की ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ का नया सॉन्ग

0
553

बॉलीवूड के खिलाडी कुमार यानि अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ का नया गाना ‘गोरी तू लट्ठ मार’ रिलीज हो गया है। मथुरा की मशहूर लट्ठमार होली के सीन गाने में देखने को मिलेंगे। अक्षय और भूमि आपस में लट्ठमार होली खेल रहे हैं।

फिल्म में केशव का रोल निभा रहे अक्की अपनी पत्नी जया यानि भूमि के गांव होली खेलने जाते हैं और इसी दौरान होली खेलते हुए उससे माफी मांगने की कोशिश करते हैं। होली पर फिल्माया गया यह गाना होली के दूसरे गानों से काफी अलग है। गाने का वीडियों अक्की ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। अपने अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए अक्की ने लिखा कि, ‘केशव और जया की प्रेम कहानी के बीच क्यों आ गई लट्ठ खुद ही देखिए।’ गाने को सोनू निगम और पलक मुच्छल ने गाया है और लिरिक्स गरिमा और सिद्धार्थ ने लिखे हैं। और गाने को कंपोज मानस और शिखर द्वारा किया गया है।