तेंदुलकर का मजाक उडानेवाले शूटर की लोगों ने की बोलती बंद

0
420

क्रिकेट फैन्स ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भगवान का दर्जा दे रखा है, इसलिए जब भी कोई उनकी आलोचना करता है, उनके समर्थन में फैन्स का सैलाब उमड़ पड़ता है। मंगलवार को भी ऐसा ही कुछ हुआ। अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले से पीड़ितों के लिए संवेदना भरा ट्वीट तेंदुलकर ने किया था। भारतीय शूटर जॉयदीप कर्माकर ने इस ट्वीट पर तेंदुलकर का मजाक उड़ाया। फिर क्या था, लोगों ने जमकर जॉयदीप को कोसा। शूटर जॉयदीप ने तेंदुलकर की ट्वीट में उनकी अंग्रेजी ग्रामर और भारत रत्न बनाए जाने को लेकर निशाना साधा।