अफगानिस्तान के बाद अब भारत में भी महसूस हुए भूकंप के झटके, दिल्ली-NCR समेत…

0
112

शविवार सुबह भारत के कई इलाकों में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली-एनसीआर के अलावा जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के कारण अफरा तफरी का माहोल पैदा हो गया। जानकारी के अनुसार ये झटके शनिवार सुबह 9 बजकर 45 मिनट के करीब महसूस किए गए। भूकंप को लेकर देश के कई लोगों ने ट्वीट किया। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ( National Centre for Seismology) ने भी ट्विटर पर भूकंप की जानकारी दी।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के ट्वीट के अनुसार भूकंप शनिवार सुबह 9:45 के करीब आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ट्वीट किया कि “अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में सुबह 9:45 बजे 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई 181 किलोमीटर थी।” दिल्ली-एनसीआर के नोएडा और जम्मू कश्मीर के सभी जिलों में सुबह के समय भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली-एनसीआर में लोगों को करीब 15-20 सेकेंड तक धरती में कंपन महसूस हुई।
images 3
गौरतलब हैं कि अभी तक भूकंप के कारण कहीं भी जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। बता दें कि नोएडा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसको लेकर एक नोएडा वापसी ने ट्वीट किया है। शशांक सिंह नाम के एक आदमी ने ट्वीट किया कि “मुझे लगा कि मेरा सिर घूम रहा है और मैंने अपनी आंखें बंद करना शुरू कर दिया, जब अचानक मैंने पंखे की तरफ देखा और महसूस किया कि यह भूकंप है।” भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश बताया जा रहा है। बता दें कि जम्मू कश्मीर में भूकंप की खबर सामने आते ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालत जानने के लिए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फ़ोन पर बातचीत की।