आदित्य ठाकरे ने साधा शिंदे सरकार पर निशाना, महाराष्ट्र के हाथ से निकला…

0
113

IMG 20220828 WA0000

भारत के पहले सेमीकंडक्टर प्लांट गुजरात में लगने जाने की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। यह प्लांट गुजरात के अहमदाबाद में डिस्प्ले फैब यूनिट और सेमीकंडक्टर असेंबलिंग और टेस्टिंग यूनिट स्थापित करेंगे। बता दें कि पहले इस प्लांट को गुजरात में नहीं बल्कि महाराष्ट्र में लगाए जाने पर सहमति बनी थी। उद्धव ठाकरे की सरकार के दौरान इसको महाराष्ट्र में लगाए जाने पर हामी भर दी गई थी। लेकिन उद्धव ठाकरे की सरकार गिरने पर ये प्लांट अब गुजरात में लगाया जा रहा है। जिसको लेकर शिव सेना नेता और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे की सरकार पर निशाना साधा है।

आदित्य ठाकरे का कहना है कि महाराष्ट्र की पिछली महा विकास अघाड़ी सरकार ने इसको महाराष्ट्र में लगाने के लिए काफी मेहनत की थी। उन्होंने कहा कि “यह लगभग तय हो गया था कि प्लांट महाराष्ट्र में आएगा। हमारी एमवीए सरकार इसे अंतिम चरण में ले आई थी। मौजूदा सरकार ने संभावित निवेशकों का विश्वास खो दिया है, इसलिए इस तरह की बड़ी परियोजनाएं यहां नहीं आ रही हैं।”

IMG 20220827 WA0000

उन्होंने आगे कहा कि “मेगा प्रोजेक्ट से 160 सहायक उद्योगों को मदद मिलती और महाराष्ट्र में 70,000 से 1 लाख रोजगार के अवसर पैदा होते।” बता दें कि उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट के बीच काफी समय से सियासी युद्ध चल रहा है और ये ही वजह है कि दोनों गुट के नेता एक दूसरे पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये प्लांट 1.54 लाख करोड़ रुपये में गुजरात में लगाया जा रहा है। खनन समूह वेदांता और ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण कंपनी फॉक्सकॉन ने संयुक्त रूप से गुजरात के अहमदाबाद में प्लांट बनाने का फैसला किया है।